अक्षय कुमार आखिरी बार केसरी फिल्म नजर आए थे. यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. इन दिनों अक्षय लक्ष्मी बम की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह 2011 में आई तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनी 2: कंचना की हिंदी रीमेक है. अब फिल्म की टीम से एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी जुड़ चुकी हैं. उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.
कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”जर्नी शुरू हो चुकी है. लक्ष्मी बंब का पहना दिन.” तस्वीर में कियारा हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़े हुए नजर आ रही हैं जिसमें फिल्म का नाम लिखा है. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. डेक्कन क्रॉनिक्ल के सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ट्रांसजेंडर का रोल अदा करेंगे.