15 फरवरी शनिवार ,कोलकाता आल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी को मिदनापुर बंगाल में एक भव्य सूफी सूफी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है ,बोर्ड के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष इक़बाल शाह क़ादरी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल की धरती पर इस पैमाने की सूफी कॉन्फ्रेंस पहली बार होने जा रही है जिसमें देश भर की कई बड़ी खानकाहों के सज्जादानशीन ,प्रतिनिधि के साथ उलमा और दानिश्वर शामिल हो रहे हैं,देश में जिस तरह नफरत फैल रही है उसकी रोकथाम सूफियों के विचारो के प्रसार से ही संभव है इसी सोच के साथ मिदनापुर की धरती पर यह आयोजन किया जा रहा है।
बंगाल सूफियों की धरती है यहां के जनमानस में वह रंग नजर आता है ,मीठी बोली और मेल मिलाप यही शिक्षा सूफियों ने दी कि किसी को भी तकलीफ न हो इस तरह ज़िन्दगी गुजारी जाए इससे जहां खुद का जीवन सुखमय होगा वहीं दूसरे आपसे नफरत नहीं कर पाएंगे और आपकी मोहब्बत में गिरफ्तार हो जाएंगे।
इक़बाल शाह क़ादरी ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस की सरपरस्ती हज़रत सय्यद मन्नाल शाह क़ादरी सज्जादा नशीन दायरा सहरीफकोलकाता व खानकाह शरीफ कादरिया चिश्तिया मिदनापुर करेंगे और मुख्य रूप से बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फ़ोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी,हज़रत अम्मार अहमद अहमदी उर्फ नय्यर मियां सज्जादा नशीन हज़रत शैखुल आलम रुदौली शरीफ हज़रत सय्यद सलमान चिश्ती अजमेर शरीफ,हज़रत फरीद निजामी दरगाह निज़ामुद्दीन औलिया दिल्ली,हज़रत मौलाना शमीमुद्दीन मुनीमी मख़दूम मुनाम पाकपाज़ पटना, हज़रत सैफुद्दीन फ़िरदौसी खानकाहे मोअज्जम बिहार शरीफ, हज़रत मोहम्मद अय्यूब क़ादरी सज्जादानशीन अलजिलानी सेंटर कोलकाता,हज़रत सय्यद तफहीमुससलाम ,पीरजादा बंसोबाटी हुगली ,हज़रत सय्यद अबुलबशर ,पीरजादा प्यारदांगा मिदनापुर,हज़रत मोहम्मद अबुलकासिम,पीरजादा पीरनगर हुबली सहित मौलाना मकबूल सालिक और दीगर दानिश्वर और उलमा शिरकत करेंगे।