7 मार्च 2020 किछौछा अम्बेडकर नगर उर्स सरकाने कलां हज़रत सय्यद मुख्तार अशरफ रहमतुल्लाह अलैहि के सालाना उर्स के मौके पर आल इंडिया उलमा व मशाएख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फ़ोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने एक बार फिर तमाम लोगों से दिल्ली दंगों में बर्बाद हुए लोगों की मदद के लिए आगे आने का आह्वाहन किया ।
हज़रत यहां किछौछा में अपने दादा सरकारे कलां के उर्स के मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे ,उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिनके उर्स में हम सब जमा हैं उनकी पूरी ज़िन्दगी लोगों की भलाई और मदद में गुजरी हमारी सच्ची मोहब्बत यह है कि हम उनके अमल को अपना अमल बना लें ,और इसी काम में लग जाएं जहां तक मुमकिन हो सके मुसीबत में गिरफ्तार लोगों की मदद करें आज लोगों को हमारी जरूरत है तो हमारा दीनी कर्तव्य है कि हम उनके लिए आगे आएं।
पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस से लोग डरे हुए हैं किसी भी आफत से बचने के लिए सतर्कता बरतना अच्छी बात है लिहाज़ा जो भी तरीके डॉक्टर बता रहे हैं उसपर अमल किया जाना चाहिए लेकिन याद रखिए जो तरीके बताए जा रहे हैं यह हमें 1500 साल पहले हमारे नबी ने बता दिया कि आम ज़िन्दगी में इस पर अमल करो खांसने और छींकने से पहले मुंह को ढको , वज़ू के जरिए हाथ नाक मुंह कान सब साफ रखो हमें बस अपने नबी के तरीके पर अमल करना है हमसे हर आफत खुद बखुद दूर हो जायेगी।
इस मौके पर सज्जादानशीन खानकाह सरकारे कलां हज़रत सय्यद महमूद अशरफ किछौछवी ने पूरे मुल्क में अमन की दुआ की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here