जम्मू में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले पर एआईयूएमबी अध्यक्ष का बयान
10जून 2024 सोमवार नई दिल्ली
ऑल इण्डिया उलमा व मशाईख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफ़ी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैयद मुहम्मद अशरफ़ किछौछवी ने जम्मू में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि खून बहाने वाले इंसानियत के दुश्मन हैं चाहे वह किसी भी भेष में हों उन्होंने कहा कि इस हमले में अपनी जान गवाने वाले लोगों के परिवार के साथ हम सब खड़े हैं और घायलों की जल्द सेहत के लिए दुआ करते हैं ।
हज़रत ने कहा आतंकी सिर्फ़ हैवान हैं और सभ्य समाज में इनकी कोई जगह नहीं ,बेगुनाहों का खून बहाने वाले किसी के दोस्त नहीं हो सकते यह भटके हुए लोग हैं सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को इनसे सख़्ती से निपटना चाहिए ।कश्मीर की खूबसूरत वादी को फिर से जहन्नुम बनाने का यह घिनौना प्रयास है हम इसकी घोर निंदा करते हैं ।इस घिनौनी साज़िश का पर्दाफ़ाश होना चाहिए और दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए वहीं उन्होंने कश्मीर के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आतंक आपको बर्बाद करने का खेल है इससे कभी कामयाबी हासिल नहीं की जा सकती लिहाज़ा आतंक के पुजारियों की हर साज़िश को नाकाम किया जाना चाहिए और किसी भी क़ीमत पर किसी के बहकावे में नहीं आना है ।
हज़रत ने कहा कि इस हमले के ज़रिये मुल्क भर का माहौल ख़राब करने की साज़िश रची गई लेकिन अमन वाले लोग सब समझ रहे हैं लिहाज़ा हम सब को एकजुट होकर आतंक को हरा देना है हर तरह की नफ़रत को मिटाना ही इंसानियत का उद्देश्य है जिसे हासिल करना हमारा कर्तव्य है क्योंकि कामयाब ज़िंदगी का एक ही तरीक़ा है मुहब्बत सबके लिए नफ़रत किसी से नहीं ।