10 मई , नई दिल्ली , बेगूसराय बिहार से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी गिरिराज सिंह द्वारा इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हज़रत मुहम्मद साहब और उनकी बेटी हज़रत फातिमा पर अभद्र एवम अमर्यादित टिप्पणी के बाद पूरे देश के मुसलमानों में काफी गुस्सा है ।आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से गिरिराज सिंह की शिकायत की और आयोग से उक्त के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
बोर्ड ने लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से आयोग से कहा कि गिरिराज सिंह द्वारा किए गए कृत से न सिर्फ मुसलमानों की अपितु समस्त सभ्य समाज की भावनाऐं आहत हुई हैं ,यह कृत भारतीय कानून के अनुसार देशद्रोह की श्रेणी में आता है क्योंकि इससे दो समुदायों के मध्य वैमनस्यता फैल सकती थी अतः इसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय ताकि देश में रहने वाले अल्पसंख्यक वर्ग को न्याय मिल सके।
बोर्ड के अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने लोगों से शांति बनाए रखते हुए कानूनी कार्यवाही करने की अपील की।