Screenshot

आपने कभी लाशों पे भांगड़ा किया है ? अरे आप ग़ुस्सा क्यों कर रहे हैं मैंने तो बस एक सवाल पूछा है आप तो सिर्फ़ इस बात से भड़क गये वैसे देश में सब कुछ कुशल मंगल है हर तरफ़ ख़ुशियों की बाढ़ आई हुई है यह बात और है कि अचानक इतनी ख़ुशियों की बाढ़ में किसी का पूरा परिवार जल प्रपात में बह गया , ख़ुशियों में थोड़ा बहुत तो रंग भंग होता ही है तो इसी बीच कुछ लोग भीड़ की हिंसा का शिकार हो गये अब जब चारागाँ हुआ है तो कहीं आग भी लगेगी ही यह कौन सी नई बात है तो मणिपुर अभी तक जल रहा है थोड़ा बहुत छत्तीसगढ़ भी झुलसा हुआ है लेकिन जश्न तो जश्न है उसे तो मनाया जाना चाहिए ?

अब यह कुछ लोगों की मौतें शोक में डूब जाने का विषय हरगिज़ नहीं हो सकती और वह भी तब जब मरने वाले गरीब आम आदमी हों अरे इनकी ज़िंदगी ही कौन सी मौत से बेहतर थी जो इनकी मौत पर आंसू बहाए जायें ,ख़ुशी बहुत बड़ी है समझ नहीं आ रहा है कि इसे कैसे मनाया जाये जो यादगार बन जाये आख़िर भारत विश्व विजेता बन गया है जीहाँ आप क्या समझे अरे आप ग़लत हैं भ्रष्टाचार में नहीं वह तो समाप्त हो गया है भारत में उसपे बिलकुल लगाम लग चुकी है पुल वग़ैरह बह रहे हैं या गिर रहे हैं एयरपोर्ट भरभरा कर गिर रहे हैं इसमें भ्रष्टाचार का कोई पहलू नहीं है मुमकिन है विपक्ष सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा करवा रहा हो पूरे देश के ख़ुफ़िया तंत्र को इसकी जाँच पर लगाना चाहिए वैसे पुल तो बनते ही बहने के लिए हैं फिर बन जाएँगे !
Screenshot

भारत ग़रीबों को राशन बाटने में विश्व विजेता पहले ही बन चुका है भारत के प्रधानमंत्री कितनी बार बता चुके हैं कि 80 करोड़ भारतीयों को फ्री राशन दिया जा रहा लेकिन सरकार की दयालुता तो देखिए मजाल है इस बात पर जश्न मनाया हो 140 करोड़ की आबादी में 80 करोड़ लोग फ्री राशन लेने योग्य हैं इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है भला ?भारत सबसे अधिक बेरोज़गार युवा वाला देश भी बन गया है यानी इस मामले में भी विश्व विजेता अब सोचिए इतनी बड़ी युवा शक्ति है हमारे पास और जिसके पास कोई काम भी नहीं है अगर भारत चाहे तो दुश्मन देश को अपने बेरोज़गार युवाओं की रील दिखा कर परास्त कर सकता है लेकिन मजाल है इसका ज़िक्र भी किया जाये !
Screenshot

लेकिन फ़िलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की टीम द्वारा टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया गया है और इसके बाद आज यह टीम भारत वापिस पहुँची है जिसका जश्न चल रहा है भला जश्न क्यों न हो हमारे देश के गृह मंत्री जी के बेटे जिस बोर्ड के सचिव हैं उसकी टीम ने यह कारनामा किया है तो जश्न तो बनता ही है अब जब इतनी ज़्यादा वाली ख़ुशी की बात है तो भारत के प्रधानमंत्री का भी कोई फ़र्ज़ बनता है कि वह टीम के हर एक सदस्य से मिलें और उनकी भेंट भी दें क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की टीम है कोई अग्निवीर थोड़ी हैं जो सरहद पर मर भी जायें तो उनको शहीद का दर्जा नहीं मिलता मुआवज़ा मिलता है या नहीं अभी इसपर स्थिति साफ़ नहीं है !
Screenshot

आप बार बार चौक रहे होंगे कि मैं इस विश्व विजेता टीम को भारतीय क्रिकेट टीम क्यों नहीं कह रहा तो आइये कुछ जानकारी आप भी रख ही लीजिए और वह यह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत तमिलनाडु में एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत है, एक स्वायत्त निकाय है और इसे भारत सरकार से कोई अनुदान या फंडिंग नहीं मिलती है। 2004 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय में बीसीसीआई ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम बीसीसीआई की आधिकारिक टीम है न कि भारत की आधिकारिक टीम ,और यह राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराती है या बोर्ड की गतिविधियों में किसी राष्ट्रीय प्रतीक का उपयोग नहीं करती है। बीसीसीआई अर्जुन पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए अपने खिलाड़ियों की सिफारिश करता है लेकिन कहता है कि यह एक राष्ट्रीय खेल महासंघ नहीं है। मतलब कुछ समझ आया कि नहीं ?
Screenshot

जी हाँ इसी टीम का स्वागत सत्कार प्रधानमंत्री जी ने भी किया और पूरे मीडिया में इसी की खबर है बस वजह पता है आपको नहीं पता तो सुनिए दुनिया भर के सभी क्रिकेट बोर्ड से अधिक धनवान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड है ख़ैर हमसे आपसे इन फ़िज़ूल बातों से क्या मतलब हमें तो जश्न मनाना है तो मनाइए खूब नाचिये आपसे क्या जो किसी के घर में चार चार लाशें हैं आपको क्या फ़र्क़ पड़ता है किसी माँ की गोद उजड़ जाने से किसी दुधमुँहें बच्चे से ममता की छांवँ छीन लिये जाने से आपको कब फ़र्क़ पड़ता है मौत के तांडव से आप जश्न मनाइए क्योंकि लाशें ग़रीबों की हैं और ख़ुशियाँ अमीरों के घर की दासी हैं !

आइये भारत की सरकार के साथ खड़े होकर हम सब जश्न का एलान करें भले यह किसी के दर्द को और बढ़ा ही क्यों न दे आख़िर ख़ुशी भी कोई चीज़ है जिस देश में एक साथ सैकड़ों लोग कुचल कर मर जाते हों जहां लोग सड़क पर हिंसक भीड़ का शिकार हो रहे हों वहाँ यह जश्न आपको अगर नहीं झिंझोड़ते तो ज़रूर ख़ुशियों से झूम उठिये आपको खूब मुबारक भले उसके लिए गरीब की लाश पर खड़े होकर ही क्यों न नाचना पड़े ?
जिस समय देश के मुखिया को सुध लेनी थी हाथरस के पीड़ितों की उस वक़्त ज़ख्मों पर जश्न मुबारक क्योंकि मरने वाले गरीब हैं और चुनाव अभी दूर हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here