ग्‍लोबली कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बीच बैंकिंग, ऑयल और मेटल क्षेत्र की खरीदारी की वजह से सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली. शुक्रवार को सेंसेक्स 336 अंक बढ़त के साथ एक बार फिर 39,000 के आंकड़े को पार कर गया और 39,067.33 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो 112.85 अंक यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 11,754.65 अंक पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में सेंसेक्‍स एक समय 39,103.16 अंक के स्तर पर पहुंच गया था.

शेयरों का हाल

कारोबार के दौरान शेयरों की बात करें तो जनवरी-मार्च तिमाही के बेहतर प्रदर्शन के बल पर टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर 6.67 फीसदी तक चढ़ गए. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एसबीआई, आरआईएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक बैंक, एचयूएल, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी और आईटीसी के शेयर में 3.05 फीसदी तक की तेजी आई.  दूसरी ओर टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, मारुति, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, एमएंडएम और वेदांता के शेयर 2.84 फीसदी तक गिर गए. एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई, तोक्यो एवं सिओल में इक्विटी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं यूरोपीय बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखा गया है.

कारोबारियों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी निवेश प्रवाह जारी रहने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई. बता दें कि वायदा बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 73.41 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर रही. दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे मजबूत होकर 70 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया.

पिरामल एंटरप्राइजेज के नतीजे

पिरामल एंटरप्राइजेज को शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 88 फीसदी घटकर 456.24 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी – मार्च तिमाही में कर लाभ के चलते उसका मुनाफा 3,943.98 करोड़ रुपये रहा था.  वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में पिरामल एंटरप्राइजेज की परिचालन से आय 3,679.67 करोड़ रुपये रही.

वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान उसका शुद्ध लाभ 1,470.12 करोड़ रुपये रहा , जो वित वर्ष 2017-18 में 5,120.28 करोड़ रुपये रहा था. इसी तरह साधारण बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का कर पूर्व लाभ वित्त वर्ष 2018-19 में 11.3 प्रतिशत बढ़कर 470 करोड़ रुपये रहा. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, भारतीय स्टेट बैंक की अनुषंगी है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का कर पूर्व लाभ 422 करोड़ रुपये रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here