26 जनवरी ,नई दिल्ली आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फ़ोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज देश में देशभक्ति का सैलाब आया है जिसने दुनिया को संदेश दिया है कि भारत का भविष्य बहुत सुनहरा है।
उन्होंने लोगों को शिक्षा के लिए आंदोलन चलाने की बात कही उन्होंने कहा कि सभी को इस ओर ध्यान देना है और लोगों को जिनके पास पैसे हैं जो अपने बच्चो को पढ़ाने के अलावा दूसरे बच्चे की फीस जमा कर सकता है वह करे जो दो बच्चो की फीस भर सकता है भरे और जो 4 बच्चे पढ़ा सकता है पढ़ाए क्योंकि मुल्क और समाज की तरक्की शिक्षा से ही होगी।
हज़रत ने कहा कि लोगों को हिंसा से आरजकता से बिल्कुल बचते हुए लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए,हमें ख्याल रखना चाहिए कि किसी भी हालत में देश का नुक़सान न होने पाए यह खुशी की बात है कि लोगों में जिस तरह का जज्बा अपने संविधान और देश के लिए देखा जा रहा है जो बताता है कि मुल्क का भविष्य सुनहरा है और किसी भी विदेशी ताकत में यह ताकत नहीं है कि वह हमारे इस चमन को बांट पाए।
आज हर हाथ में तिरंगा है हर ज़बान पर संविधान यह भारत की ताकत को दर्शाता है कि भले हज़ार असहमतियां हों लेकिन देश की बात आएगी हमारे तिरंगे के सम्मान की बात आएगी तो हम एकजुट हैं ,सरकार और जनता के बीच खींचतान तो लोकतंत्र की खूबसूरती है लेकिन इसमें हिंसा का कोई स्थान नहीं है,सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई और यह अपील भी कि इस चमन को आग से बचा कर रखना है ताकि यह फूल खूब खिलें खूब महकें वतन में हमेशा फसले बाहर रहे।
आल इंडिया उलमा व मशायख बोर्ड की सभी शाखाओं में बड़ी धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया,और हम हिन्दुस्तानी नाम से कार्यक्रम आयोजित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here