8 नवंबर,शुक्रवार, अयोध्या मामले पर कल सुबह 10:30 बजे फैसला सुप्रीम कोर्ट सुनाने वाला है जिसको लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं इंडियन मुस्लिम अवर्नस मूवमेंट द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी भारतीयों से अपील की गई है कि फैसला कुछ भी अाए मगर देश नहीं हारना चाहिए,हालांकि कोर्ट ने जो समय चुना है वह सही प्रतीत नहीं होता है क्योंकि उस दिन पूरे देश में पैग़म्बरे अमन के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रोशनी होती है और मीलाद का आयोजन होता है और दूसरे दिन जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाता है।
लेकिन जब अदालत ने इस दिन को चुना है तो हमें अपनी शांतिप्रिय छवि को प्रस्तुत करना है क्योंकि चाहे जैसे भी हालात हो हमने कभी भी देश को हारने नहीं दिया है और आने वाले समय में भी हम ऐसा ही करेंगे।इमाम के अशहर हाशमी,जहांगीर आदिल अलीग , यूनुस मोहानी,प्रोफेसर आरीफुल इस्लाम, र्डॉक्टर नजर अब्बास,औरंगज़ेब अरमान,वक़ार अहमद,मोहम्मद यूनुस,मंज़र जमील,अब्दुल मुईद अजहरी, नवाब अतिकुज्जमा,महर आलम,हुसैन शैरानी, रियाज़ अहमद आतिश शहीद अख्तर ,सहित इमाम की समन्वय समिति के सभी सदस्यों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि मुसलमान और हिन्दू नहीं हम इस फैसले को एक भारतीय होकर देखेंगे और अदालत का सम्मान करते हुए उसे स्वीकार करेंगे ,हम देश की सरकार से उम्मीद करते हैं कि वह अपनी ज़िम्मेदारी निभाएगी और सबका साथ ,सबका विकास,और सबका विश्वास वाले अपने नारे को चरितार्थ करके दिखाएगी।
इमाम ने यह भी कहा कि किसी भी तरह के डर कि ज़रूरत नहीं है और इस फैसले को लोग अब तक अाए अन्य फैसलों की तरह ही लें और इस पर किसी तरह की चर्चा कि आवश्कता भी नहीं है।पुलिस प्रशासन अपना काम करेगा इसका सहयोग करें किसी भी तरह की अफवाह से बचें विश्वास कायम रखें कि अदालत इंसाफ करेगी न कि सिर्फ फैसला सुनाएगी।
सभी लोगों को पैग़म्बरे अमन के जन्मदिन की बधाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here