7 जनवरी 2020, लखनऊ,मौलाना हसरत मोहानी कौमी वेलफेयर फाउंडेशन ने आज देश के मौजूदा हालात को देखते हुए पूरे देश में एक तिरंगा अभियान चलाने का फैसला लिया इसकी जानकारी संस्था के सचिव एडवोकेट परमानंद ने दी उन्होंने कहा कि इस समय देश में छद्म राष्ट्रवाद बनाम राष्ट्रवाद का माहौल बना हुआ है ऐसे में हम सब भारतवासियों की ज़िम्मेदारी है कि हम भारत के लोग आगे आकर इसे समाप्त करें।
उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से मौलाना हसरत मोहानी कौमी वेलफेयर फाउंडेशन ने 26 जनवरी 2020 यानी गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की है,देश के हर नागरिक को इसमें शामिल होकर यह संदेश देना है कि हम एक हैं और राष्ट्र के लिए और देश के संविधान के सम्मान में एकजुट खड़े हैं।
देश किसी भी प्रकार के बहकावे में आने वाला नहीं है हम तिरंगे को सर्वोपरि जानते हैं और किसी ध्वज को नकारते हैं,संस्था के अध्यक्ष यूनुस मोहानी ने लोगों से इस मुहिम में जुड़ने का आह्वाहन किया उन्होंने साफ किया कि यह किसी व्यक्ति ,किसी संस्था की आवाज़ नहीं है बल्कि यह देश का अभियान है क्योंकि तिरंगा हमारा अभिमान है।इसके लिए मस्जिद के मीनार से लेकर अपने घर की छत तक ,मंदिर के कलश से व्यापारिक प्रतिष्ठान तक हर जगह तिरंगा लहराना होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here