चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हरफनमौला रवींद्र जडेजा बीमार हैं. यह खबर वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहे भारतीय प्रशंसकों को मायूस कर सकती है. धोनी और जडेजा के बिना शुक्रवार को सुरेश रैना की अगुवाई में चेन्नई की टीम घरेलू मुकाबले में मुंबई इंडियंस से 46 रनों से हार गई थी. बुखार के कारण धोनी मैदान में नहीं उतर सके थे.
IPL: CSK के लिए मुसीबत बनी मुंबई, कप्तान रोहित के आगे चेन्नई ने टेके घुटने
धोनी और जडेजा के बारे में फ्लेमिंग ने कहा, ‘वे (धोनी और जडेजा) दोनों ही काफी बीमार हैं. दोनों अस्वस्थ हैं, विषाणु और जीवाणु की चपेट में हैं. बहुत सारी टीमें इस समय ऐसी स्थिति से संघर्ष कर रही हैं.’ टूर्नामेंट के इस सत्र में धोनी 7 पारियों में 100 से अधिक की औसत से 314 रनों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
विश्व कप इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहा है जिसमें धोनी और जडेजा दोनों भारतीय टीम का हिस्सा हैं. टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को अपने अभियान की शुरुआत करेगी. प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी चेन्नई की टीम का अगला मुकाबला एक मई को दिल्ली कैपिटल्स से होगा. फ्लेमिंग ने कहा कि पिछले दो सप्ताह में टीम ने छह मैच खेले हैं और चार के विश्राम से खिलाड़ियों को फायदा होगा.
न्यूजीलैंड के इस पूर्व कोच ने कहा, ‘हम चार दिन के विश्राम का इंतजार कर रहे थे. मुझे लगता है कि मुंबई (पांच दिन का विश्राम) को इसका फायदा मिला है. हम भी वही करेंगे.’