राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल सीजन 12 का 45वां मुकाबला आज (शनिवार) रात 8 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान की टीम इस समय अंकतालिका में सातवें स्थान पर है. उसके 11 मैचों में आठ अंक हैं. वहीं हैदराबाद 10 मैचों में पांच जीत के साथ चौथे स्थान पर है. वह इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मात खाने के बाद आ रही है. हैदराबाद को भी अपने स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी. बेयरस्टो भी इंग्लैंड रवाना हो गए हैं. राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. इस मैच में युवा बल्लेबाज रियान पराग ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा दशाई. वहीं जोफरा आर्चर ने भी उनका अच्छा साथ दिया.
मैच की पूरी जानकारी
IPL 2019: RR vs SRH के बीच मैच कब खेला जाएगा?
यह मुकाबला शनिवार (27 अप्रैल 2019) को खेला जाएगा.
IPL 2019: RR vs SRH के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.
IPL 2019: RR vs SRH के बीच मैच किस समय शुरू होगा?
यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा.
कौन सा टीवी चैनल RR vs SRH मैच का लाइव प्रसारण करेगा?
मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.
टीमें:
राजस्थान: अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन, ओशान थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.
हैदराबाद: भुवनेश्वर कुमार, डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक.