प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्टिकल 370 और 35 A पर शुक्रवार को ‘आजकल’ को दिए इंटरव्यू में दिए गए बयान को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने उन पर पटलवार किया है. पढ़ें शनिवार शाम की ऐसी ही 5 बड़ी खबरें..

1. महबूबा ने 370 पर PM मोदी को मुहावरे में दिया जवाब- न 9 मन तेल होगा न राधा नाचेगी

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि अब तक की लोकसभा वोटिंग में बीजेपी का प्रदर्शन दयनीय रहा है. गठबंधन बहुत अच्छा कर रहा है, इसलिए न तो बीजेपी दोबारा चुनी जाएगी और न ही वो धारा 370 को खत्म कर पाएंगे.

2. श्रीलंका में अभी भी नहीं सुधरे हालात, भारत ने यात्रा न करने की दी सलाह, एडवाइजरी जारी

श्रीलंका के अधिकारियों ने कहा कि करीब 70 संदिग्ध आत्मघाती हमलवारों की तलाश की जा रही है. इस बीच भारत ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी कर आगाह किया है कि अगर जरूरी न हो तो वे श्रीलंका की यात्रा न करें.

3. शिरडी में रैली के दौरान मंच पर फिर बेहोश हुए नितिन गडकरी, लोगों ने संभाला

महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक चुनावी रैली के दौरान शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत खराब हो गई. वह मंच पर ही बेहोश हो गए. गडकरी शिरडी लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

4. थम गया चौथे चरण का चुनाव प्रचार, दिग्गजों ने बहाया पसीना, 71 सीटों पर 29 को वोटिंग

चौथे चरण के लिए प्रचार का शोर शनिवार शाम 5 बजे थम गया. चौथे चरण में  29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

5. मध्य प्रदेश: भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर ने वापस लिया नामांकन, BJP को राहत

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से प्रज्ञा ठाकुर ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, लेकिन ये बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर नहीं बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here