ग़रीब इंसान नहीं होते ????

0
432

Screenshot

मैंने कौन सा ऐसा कुछ नया कह दिया जो आपको ग़ुस्सा आ गया यह तो स्थापित सत्य है बल्कि आपके झूठों में दबा रहने के बाद भी जगह जगह से खुल जाता है और दिख ही जाता है अरे जिसकी ज़िंदगी मौत से बदतर है उसके इंसान होने या न होने की बहस ही बेमाना है ।

हाँ उसका ज़िक्र होता है चुनाव में जब उसके ऊपर की गई कृपा गिनायी जाती है दया का सागर जोकि सत्ता के शीर्ष से ख़ास उसके लिए उँडेला जाता है उसका बखान होता है तब उसे कभी कभी ऐसा भ्रम हो जाता है कि शायद वह भी इंसान है जबकि यह मात्र कल्पना भर ही होती है खुली हुई आँखों से देखा गया ख़्वाब जैसी ही चुनाव ख़त्म वास्तविकता सामने आ जाती है !
Screenshot

चुनाव समाप्त हुए ट्रेन दुर्घटना में लोग मरे आपने कहीं आवाज़ सुनी आज हाथरस में सैकड़ों की संख्या में लोग काल के गाल में समा गये मगर नेशनल मीडिया आपको आपके लोकप्रिय प्रधानमंत्री का भाषण सुनाता रहा जब तक भाषण पूरा नहीं हो गया आपने कोई खबर देखी ? हालाँकि यह बिलकुल सही भी था क्योंकि प्रधानमंत्री जी राष्ट्रवाद की बात कर रहे थे उन्होंने आज राहुल गांधी को करारा जवाब दिया है अब हाथरस के पीड़ितों को प्रशासन या पुलिस के अधिकारी कोई जवाब नहीं दे रहे तो प्रधानमंत्री जी का क्या क़ुसूर ?

अब सोचिए जरा जब लोग देश के सबसे बड़े नेता का भाषण छोड़कर किसी और को सुनने जा रहे हैं तो भला ऐसा हादसा हुआ तो गलती लोगों की हुई ?मैं सही कह रहा हूँ न ? उधर बेचारे प्रधानमंत्री जी सदन में ऐसी भयानक उमस में धर्म की रक्षा कर रहे थे इधर यह लोगों ने कर दिया ख़ुद सोचिए प्रधानमंत्री जी क्या क्या करे भला एक तरफ़ राहुल गांधी ने कल इतना बड़ा हमला कर दिया पूरे समाज पर तो समाज की रक्षा कौन करेगा ? आपका जवाब भी वही है जो मेरा है बिलकुल प्रधानमंत्री जी ही करेंगे और मीडिया का परम कर्तव्य है कि उनका भरपूर साथ दे इस धर्मानुष्ठान में क्योंकि गरीब का क्या है मरते ही रहते हैं है न ?
Screenshot

ट्रेन एक्सीडेंट में मारे जायें या रोड एक्सीडेंट में पुलिस की हिरासत में मारे जायें या मॉब लिंचिंग में गरीब की मौत शोक का विषय नहीं हो सकती और वह भी उस मंगल बेला में जब देश के धन कुबेर के घर में शादी का मंडप सज गया हो ऐसे में भला राष्ट्रीय खबरों में रोने बिलखने की आवाज़े सुनाई जायें यह घोर अन्याय है भला क्या देश के नये मालिक अब इतना अधिकार भी नहीं रखते कि बिना इन ग़रीबों की चीख पुकार सुने अपने घर में मंगल कार्य कर सकें ख़ुशियों की बेला है और फिर ऐसे व्यक्ति को दूल्हा बनना है जिसे जानवरों से अपार प्रेम हैं आपने कहीं इससे मतलब गरीब तो नहीं समझ लिया तो सुनिए ऐसी गलती मत कीजिएगा मैं सचमुच वाले जानवरों की बात कर रहा हूँ जिन्हें आम आदमी द्वारा पालना या पालतू बना के रखना भारत के क़ानूनों के हिसाब से अपराध है समझें !
Screenshot

अस्पताल में बिना ऑक्सीजन के मरे या सड़क पर भूख से अपनी लाश अपने काँधे पे ढोए या घसीट के ले जाये यह कोई चिंता का विषय नहीं है क्योंकि जो लोग ज़िंदा ही नहीं हैं उनकी मौत कैसी ? आप फिर मुझसे ख़फ़ा हो रहे हैं आपके चेहरे के भाव बता रहे हैं कि आपको ग़ुस्सा आ रहा है तो परेशान मत होइए मेरा कोई मक़सद नहीं है आपको दुखी करने का भारत की क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है कितनी ख़ुशी की बात है हम विश्व विजेता बन गये हैं इससे अधिक ख़ुशी की बात क्या हो सकती है तो फिर कैसा विलाप इन मौतों पर यह तो मरा ही करते हैं ??भला बताइये अभी ढंग से जश्न भी नहीं मना पाए यह गरीब लोग रंग में भंग डाल दिये न ख़ुद ख़ुश रहते हैं न रहने देते हैं ग़रीब कहीं के ??

लेकिन एक बात तो है यह मौतें नीट परीक्षा सहित जितने भी पेपर लीक कांड हैं उनका कुछ दिन का आवरण ज़रूर बन सकती हैं चलो यह गरीब देश के कुछ काम तो आए मर कर ही सही इन्होंने अपना राष्ट्र के प्रति कर्तव्य तो निभाया क्यों ?
वैसे मैं प्रधानमंत्री जी के देश के लिए किये जा रहे त्याग का क़ायल हूँ वह कितनी मेहनत करते हैं देश को आगे ले जाने के लिए लेकिन यह विपक्ष उन्हें काम ही नहीं करने दे रहा है हर मामले में अड़ंगा अरे नौकरी नहीं मिल रही है पेपर लीक होने की वजह से तो सरकारी ख़ज़ाने पर बोझ भी तो नहीं पड़ रहा है इसे कास्ट कटिंग मैनेजमेण्ट कहते हैं लेकिन यह अज्ञानी लोग समझते नहीं सिर्फ़ हो हल्ला करते हैं और गरीब युवाओं की बातों का मुद्दा बनाते हैं अरे जिनकी ज़िंदगी और मौत कोई मायने नहीं रखती उनकी किसी बात का क्या मुद्दा बनाना भला क्यों ?
Screenshot

इस संकट की घड़ी में जब राहुल गांधी ने देश के बहुसंख्यक समाज पर कथित रूप से ही सही या भ्रमित करने वाले ढंग से प्रचारित वक्तव्य दिया है तो प्रधानमंत्री का परम कर्तव्य था उनको मुँह तोड़ जवाब देना और उन्होंने पूरे साहस और क्षमता के साथ ऐसा किया जिसके लिये वह प्रशंसा के पात्र हैं पेपर लीक कोई मुद्दा नहीं है जिसपर वह बात करें यह देश की संसद है कोई पुलिस थाना नहीं जिसमें जाँच पड़ताल और सज़ा की बात की जाये लेकिन यह विपक्ष नहीं समझेगा ?
Screenshot

गरीब जन्मता ही सिर्फ़ मरने के लिए है इसलिए बस इतना कहना काफ़ी है कि घटना दुखद है वैसे इन ग़रीबों की मौत की ज़िम्मेदारी भी इनकी ख़ुद की है क्योंकि अंधविश्वास में क्यों फँसे जब देश के प्रधानमंत्री ने ख़ुद गारंटी दी है तो कहीं और क्यों भटके ?मुझे लगता है मरने के बाद भी इनपर मुक़दमा चलाया जाना चाहिए अपनी ही हत्या के लिए और अगर इनके पास अपने मकान हों तो तुरंत बुलडोज़र की कार्यवाही की जानी चाहिए क्योंकि गरीब के मकान अवैध ही होते हैं उसे गिराने के लिए जाँच पड़ताल की ज़रूरत नहीं होती क्यों ?
Screenshot

मैं देश के प्रधानमंत्री उनकी सरकार के साथ हूँ और जब देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है और ख़ुद प्रधानमंत्री जी और उनकी सभी राज्यों की सरकारें अथक प्रयास कर रही हैं तो ऐसे में देश को भटकाने वाली हर बात की निंदा करता हूँ ! ऐसे में इन लाशों पर समय बर्बाद करना देश का समय बर्बाद करना है और वैसे भी गरीब की बात क्यों हो कोई चुनाव थोड़े ही चल रहा है जब चुनाव आयेंगे तब गरीब की बात कर लेंगे अभी वर्ल्ड कप जीतने की ख़ुशी मनाइए यह सब होता ही रहता है ग़रीब की मौत उसकी रिहाई होती है इस क़ैदखाने से यह अलग विषय है गंभीर भी और इसे समझने के लिए दिल की ज़रूरत है धूर्तता की नहीं !
विनम्र श्रद्धांजलि
Screenshot

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here