6 सितंबर शुक्रवार ,महाराजगंज आल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड की जिला कार्यकारिणी द्वारा जुमा नमाज़ के बाद वसीम रिज़वी द्वारा हज़रत आयशा सलामुल्लाह अलहिया पर फिल्म बनाकर गुस्ताखी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया , तथा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया गया लोगों ने मांग की कि सरकार फौरन वसीम रिज़वी के विरूद्ध कार्यवाही करे और इसकी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाए।

वसीम रिज़वी की यह फिल्म जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के दायरे से निकलकर एक वर्ग विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की श्रेणी में है जोकि कानूनी रूप से अपराध है।

उसका यह कृत देश में अशांति फैलाने का घिनौना प्रयास है।बोर्ड के जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में हस्ताक्षर युक्त बैनर सहित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम को भेजा जाएगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से हाफ़िज कलीमुल्लाह, मौलाना जुल्फेकार, महताब आलम, डॉक्टर नेहाल, फ़िरोज खान, शमसुद्दीन कुरैशी, साहबे आलम कुरैशी, मोहम्मद इद्रीस अशरफी, आज़ाद अशरफ क़ुरैशी, सरवरे आलम, शमसाद क़ुरैशी, मोहम्मद अनस अंसारी, गुलफ़ाम क़ुरैशी, नासिफ अंसारी, मोकररम, मोहम्मद इमरान खान, आज़ाद अशरफी, शमीमुद्दीन अशरफी, सरफराज अहमद समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे और वसीम रिज़वी के खिलाफ नारेबाजी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here