नफरत की हार पर मुबारकबाद कर्नाटक की आवाम को
बुधवार ,17 मई 2023 नई दिल्ली,
ऑल इण्डिया उलमा व मशाईख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने अपने श्रीलंका दौरे से वापस आने पर पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक में नफरत के एजेंडे की हार पर कर्नाटक की आवाम को मुब्राकबाद दी साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भी बधाई देते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि नई बनने वाली सरकार सभी प्रदेश वासियों के हित में बिना किसी भेदभाव के काम करेगी और नफरत के खतरनाक ज़हर को खत्म करेगी।
उन्होंने कर्नाटक में उठ रही मुस्लिम डिप्टी चीफ मिनिस्टर की मांग पर कहा पहली बात यह कोई संवैधानिक पद नहीं है और दूसरी बात यह कि हमें पदों की भीख मांगने से बेहतर समाज के हक़ के लिए आवाज़ उठानी चाहिए ,क्योंकि देखा गया है कि काफी मंत्री और एमएलए सत्ताधारी दल में मुसलमान होते हुए भी एक आवाज़ नहीं उठती लिहाज़ा हमें अपने नुमाइंदों को इसके लिए तैयार करना चाहिए कि वह बिना किसी डर दबाव के समाज के हित में बोल सकें।
हज़रत ने कर्नाटक में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन की बात पर कहा कि मैं उनकी बात का न विरोध करता हूं और न समर्थन क्योंकि यह सिर्फ एक जुमले से ऊपर कुछ नहीं लिहाज़ा हमें पूरे मुल्क में नफरत को हराने के लिए मुहब्बत की बात करनी है बेबात की बात नहीं कौन किसका एजेंट है कौन नहीं यह सिर्फ इल्ज़ाम हैं और हमारा काम इल्ज़ाम लगाना नहीं बल्कि समाज और देश के हित में काम करना है।बेमतलब की मांग का कोई फायदा नहीं होने वाला सिवा इसे हवा देकर नफरत के सौदागर फायदा हासिल करेंगे।
हम उम्मीद करते हैं कर्नाटक की नई सरकार मुसलमानों के मुद्दों पर भी इंसाफ से काम लेते हुए उनकी तरक्की के लिए काम करेगी ताकि प्रदेश के और देश के विकास में यह समाज भी अपना भरपूर योगदान दे सके और समाज में बड़ रही नफरत की खाई को पाटेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here