[/स्वामी रवींद्र पुरी ]
1जनवरी 2025 नई दिल्ली
आल इण्डिया उलमा व् मशाइख बोर्ड के जॉइंट सेक्रेटरी एवं दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष डॉक्टर सैय्यद मुहम्मद शादाब रिज़वी ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रवींद्र पुरी के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि यह स्वामी जी ने जो भाईचारे और प्रेम की बात कही है यह भारत का विचार है ।
[caption id="attachment_7257" align="alignnone" width="257"] [/मुहम्मद कैफ़ ]
उन्होंने स्वामी रवींद्र पुरी द्वारा मशहूर खिलाड़ी मुहम्मद कैफ के प्रयागराज में यमुना में डुबकी लगाने पर हो रही बातों पर विराम लगाते हुए दी गई प्रतिक्रिया को देश को आगे बढ़ाने वाली बात करार दिया है साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में पैदा होने वाले हम सब एक हैं हमारे बीच किसी भी तरह की नफ़रत की कोई जगह नहीं है हमारा पैग़ाम वही है कि नफ़रत किसी से नहीं मुहब्बत सबके लिए ” हम इस बयान पर और उनके प्रेम में पगे विचारों पर उन्हें मुबारकबाद पेश करते हैं क्योंकि यह मानवता की बात है देश को विश्व गुरु बनाने वाली बात है ।
[caption id="attachment_7256" align="alignnone" width="300"]

शादाब रिज़वी ने खुले मन से स्वामी रवींद्र पुरी के आमंत्रण को स्वीकारते हुए कहा कि यही भारत है और यही हमारी परंपरा की हम एक साथ हर जगह खड़े हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here