अमेरिका में मणिपुर के सवालों पर बोले किछौछवी

20 जुलाई 2023,बृहस्पतिवार टेक्सास अमेरिका
ऑल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने टेक्सास अमेरिका में पत्रकारों द्वारा मणिपुर में हो रही हिंसा पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि मुझे इसकी सच्चाई की जानकारी नहीं है कि वहां किस तरह के हालात हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जिस तरह की खबरे वीडियो और फोटो आ रहे हैं यकीनन वह खौफनाक है।उन्होंने कहा यह पूरी दुनिया में हो रहा है चाहे फ्रांस हो या फिलिस्तीन इंसानियत को दरिंदे कुचल रहे हैं यमन सीरिया हर जगह से ऐसी डरावनी तस्वीर आती रहती हैं।
कुछ दिन पहले अमेरिका से भी इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबरे आई थी जब यहां नस्लवाद को लेकर एक आंदोलन चल रहा था हम कहीं भी किसी भी तरह के ज़ुल्म का समर्थन नहीं कर सकते हमें ज़ुल्म को ज़ुल्म की तरह देखना होगा उसे धर्म नस्ल या मुल्क के हिसाब से देखना खुद भी ज़ुल्म है।उन्होंने कहा मुहर्रम का महीना चल रहा है जोकि दरअसल ज़ुल्म के खिलाफ सबसे बड़ी कुर्बानी का प्रतीक है वहशी दरिंदों के खिलाफ इस जंग में इमाम ने अपना पूरा घर कुर्बान कर दिया लेकिन ज़ुल्म और ज़ालिम से समझौता नहीं किया।
यजीदियत ने हमेशा से चादर खींचने का काम किया है हुसैनियत ज़ालिम के खिलाफ खड़ा होना है उसे हर तरह से हराने के लिए काम करना है ,औरतों के साथ ऐसा घिनौना काम उनकी इज़्ज़त से खिलवाड़ दरिंदो का काम है ऐसे आतंकवादियों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए ऐसे घिनौने काम की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
हिंदोस्तान शांति और अध्यात्म की ज़मीन है और वहां लोग मुहब्बत से सदियों से रहते आएं हैं लेकिन मुल्क की फिज़ा को खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही बहुत जरूरी है हम यकीन रखते हैं कि सरकार इससे सख्ती से निपटेगी।महिलाओं के साथ ऐसा ज़ुल्म करने वाले मानवता के दुश्मन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here